मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:14 मई 25 *मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन*
कोषागारों की समीक्षा बैठक में माननीय वित्त मंत्री जी उ०प्र० शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आज दिनांक 14.05.2025 में मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया, ऐसे पेंशनर जो कोषागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त कर रहे है, उनकीं मृत्यु के पश्चात् उनके वारिसो द्वारा ससमय कोषागार में सूचना प्राप्त नहीं कराने के कारण अधिक भुगतान की स्थिति बन जाती है, इस दशा में संगठनो के पदाधिकारियो के माध्यम से कोषागार मृत्यु की सूचना प्राप्त कराये जाने हेतु चर्चा किया गया, साथ ही बैठक में तीन वर्ष से कम अभुगतानित पेंशन प्रकरण जो जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित है, पर भी विचार विमर्श किया गया। पेंशनर संगठनो के माध्यम से यह अपेक्षा की गयी की पेंशन बैंक खाता से नियमित आहरण, ससमय मृत्यु की सूचना तथा ससमय जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन/आफलाइन दिये जाने हेतु ग्रमीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये, साथ ही उoप्रo पेंशनर्स कल्याण संस्था शाखा जनपद मीरजापुर के संगठन के द्वारा मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, जिसमे प्रमोद कुमार मंत्री आदि उपस्थित रहें ।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*