मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर12जून24*मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के पास लव जिहाद का मामला*
मिर्जापुर के थाना विंध्याचल कोतवाली अंतर्गत एक लव जिहाद का प्रकरण सामने आया है जिसमे आरोपी ने सिर पर कट्टा लगाकर नाबालिक लड़की को जबरन कहा कि कहो अस्लाम वालेकुम नहीं तो मार देंगे, आरोपी ने यह भी कहा कि एक अतीक मर गया दूसरा अतीक जिंदा है।
यह पहला वाकया नहीं इससे पहले भी एक नाबालिक लड़की के साथ यह कुकर्म कर चुका है।
आरोपी द्वारा लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रयास किया गया था।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,