November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर10अप्रैल24ई स्टाम्प को लेकर चल रही भ्रामक खबरों का मुख्य कोषाधिकारी ने किया खंडन।*

मिर्जापुर10अप्रैल24ई स्टाम्प को लेकर चल रही भ्रामक खबरों का मुख्य कोषाधिकारी ने किया खंडन।*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

मिर्जापुर10अप्रैल24ई स्टाम्प को लेकर चल रही भ्रामक खबरों का मुख्य कोषाधिकारी ने किया खंडन।*

बीते 08 अप्रैल को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सूचना प्रसारित कराया गया था, लेकिन समाचार को जिस तरह से प्रकाशित करने की जरूरत थी उस तरह से हो नहीं सकी जिससे भ्रम की स्थिति लोगों के बीच में बनने लगी थी, क्योंकि समाचार पत्र में छपा हैं कि ई स्टाम्प का प्रयोग होगा अनिवार्य:
सीटीओ इसलिए आज दोबारा मीडिया के माध्यम से अवाम को सूचित किया कि 25 हजार रूपये तक के रजिस्टरी पर ई स्टाम्प की अनिवार्यता नहीं हैं, बल्कि 25 हजार रूपये से उपर वाले रजिस्टरी व अन्य कार्य पर भी इसकी कोई पाबन्दी नहीं हैं, 25 हजार रूपये से ज्यादा वाले रजिस्टरी कार्य पर भी 25 हजार रूपये तक के भौतिक स्टाम्प आप ई स्टाम्प के साथ चाहे तो लगा सकते हैं। मीडिया से क्या कुछ कहा मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी ने आइए सुनते हैं

Taza Khabar