मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:1 नवंबर 24 *विधान सभा प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य ने आज पहाड़ी मंडल में किया जनसंपर्क*
मझंवा विधानसभा उपचुनाव एनडीए भाजपा गठबंधन की विधान सभा प्रत्याशी सुष्मिता मौर्य ने आज भाजपा पहाड़ी मंडल के ग्राम भोजपुर पहाड़ी,मनौरा अमरती,देवाही,पकरी का पुरा,सरैया कमरघटा,परसन पुर,धनही,पथरहा,आम जनता जनार्दन से घर घर सम्पर्क कर जनता से 13 नम्बर को चुनाव चिन्ह कमल के फूल खाना नम्बर 3के सामने वाला नीला बटन दबाकर सेवा का अवसर जीत का आशीर्वाद माँगा ऊन्होने कहा की मझंवा विधानसभा के निरंतर विकास के लिए मोदी योगी डबल इंजन की सरकार में मझंवा विधानसभा का और तेज विकाश होगा,जनसम्पर्क में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रहरि,सजय मौर्य,आशीष दूबे ,
,धन्नजय गुप्ता,प्रह्लाद जायसवाल,बसन्त लाल गुप्ता,संतलाल गुप्ता,महेश गुप्ता, ,हरिहर पटेल,पवन सोनकर,कृष्ण नरायण सिंह,शशि सिंह,आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।इसआशय की जानकारी मझंवा विधानसभा के मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*न अपने हित के लिए जाति की राजनीति करने लगे हैं कुछ राजनैतिक दल–विपुल त्रिपाठी*
कौशाम्बी6जुलाई25*धूमधाम से निकला मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद*
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.