August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर05नवम्बर23*मेक अप और मेंहदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर लिया युवतियों ने भाग

मिर्जापुर05नवम्बर23*मेक अप और मेंहदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर लिया युवतियों ने भाग

मिर्जापुर05नवम्बर23*मेक अप और मेंहदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर लिया युवतियों ने भाग।

 

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।

 

मीरजापुर। रविवार को एक भगवती रेजीडेंसी हॉल में मेक अप हब के माध्यम से मेहंदी और मेक अप प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब पचास युवतियों ने भाग लिया और अपने हाथ की अंगुलियों की कला की जलवा को सबके समक्ष रखा।इस दौरान मुख्य अतिथि डैफोडिल पब्लिक स्कूल की निर्देशिका अपराजिता सिंह जी रहीं, साथ ही पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अपराजिता सिंह ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारने के लिएधन्यवाद दिया।

Taza Khabar