मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर01अप्रैल24*परसौना आश्रम में हुई त्रिशूल स्थापना*
कैलाशपुरी आश्रम परसौना में त्रिशूल स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कैलाशपुर पुरी आश्रम के संत महाराज मड़ैया बाबा ने एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया। आश्रम में योगेश्वर भगवान महाराज अड़गड़ानंद जी ने त्रिशूल स्थापना का कार्यक्रम संपन्न कराया। दादा गुरु परमहंस महाराज के समय से त्रिशूल स्थापना की परंपरा चली आ रही है। जिस जिस आश्रम में त्रिशूल स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हो जाता है ऐसा माना जाता है कि वहां स्वयं शिव उपस्थित होकर गद्दी पर बैठकर आश्रम में आने-जाने वालों को आशीर्वाद देते हैं और उनकी पीड़ा दुख हर लेते हैं।
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज एक दिन पूर्व ही हेलीकॉप्टर से परसौना आश्रम पहुंच गए थे। उन्होंने रात्रि में हजारों भक्तों को भजन की साधना की विधि बताई । उन्होंने बताया कि ओम , राम या दो ढाई अक्षर का कोई भी मंत्र सांस परसांस में जपने से मनुष्य का कल्याण होता है। मानव मात्र की एक किताब यथार्थ गीता है जो कि कई भाषाओं में प्रकाशित हुई है। इसको पढ़ने से मनुष्य की सभी भ्रांतियां दूर होती है और मनुष्य सच्चाई के पद पर चलता है और मोक्ष प्राप्त करता है। पूरे विश्व के लिए यह किताब आदर्श पुस्तक है जो कि स्वयं परमात्मा के द्वारा उनके श्रीमुख से कही गई है।
मड़ैया बाबा के आश्रम में एक लाख से अधिक भक्तों ने भंडारा किया त्रिशूल स्थापना के बाद सुबह से ही परसौना सहित दूर-दूर से आए हुए भक्तगण लगातार सुबह से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक प्रसाद ग्रहण करते रहे लाखों भक्तों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद त्रिशूल के दर्शन कर पूजा स्थल के दर्शन कर अपने-अपने घर को पधारे।
त्रिशूल स्थापना में उपस्थित परम पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद महाराज कम स्वामी श्री राम बाबा मड़ैया बाबा नारद महाराज तानसेन महाराज लाले महाराज लाले महाराज बालचंद महाराज उपस्थित रहे।
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*