मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर: 4 सितंबर 25 *चाइल्ड हेल्पलाइन को-ऑर्डिनेटर ने नवजात बच्ची का रेस्क्यू किया*
दिनांक 3.9.2025 को शाम 6:00 बजे चाइल्ड हेल्पलाइन को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार मिश्र मोबाइल पर न्यूज ऐप देख रहे थे जिसमें मिर्जापुर का न्यूज़ देखने पर ग्राम ऑडी थाना जमालपुर में एक नवजात बच्ची पानी में बहते हुए एक महिला को दिखाई देती है और वह महिला उस बच्ची को साथ लेकर अपने घर चली गई। चाइल्ड हेल्पलाइन को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार मिश्र इस प्रकार का समाचार मोबाइल पर दिखाई दे रहा था।
चाइल्ड हेल्पलाइन को-ऑर्डिनेटर अरुण कुमार मिश्र अपने नेटवर्क के माध्यम से समाचार का सत्यापन किया। समाचार सही पाए जाने पर अरुण कुमार मिश्र के द्वारा इस केस पर कार्रवाई के लिए तुरंत AHTU प्रभारी रामपाल मिश्रा से संपर्क किया ।
अरुण कुमार मिश्र और रामपाल मिश्रा एक संयुक्त टीम बनाकर सुबह 8:30 बजे यहां से रवाना किया गया। जिसका नेतृत्व रामपाल मिश्रा (AHTU प्रभारी) के द्वारा किया गया सभी के सहयोग से बच्ची को सकुशल जिला अस्पताल मैं एडमिट कराया गया।
अस्पताल में बच्ची को SNCU में रखा गया है और मेडिकल करने पर उसका वेट 2.35, पल्स रेट 70-72 और हल्का फीवर भी था। और इस समय बच्ची डॉक्टर की निगरानी में हैं।

More Stories
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*