February 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 29 दिसम्बर 24 *कार्यशाला का आयोजन किया गया*

मिर्जापुर: 29 दिसम्बर 24 *कार्यशाला का आयोजन किया गया*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 29 दिसम्बर 24 *कार्यशाला का आयोजन किया गया*

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब,मिर्जापुर के सभागार में विद्यालय के छात्र, छात्राओं के लिए भारतीय थल सेना एवं वायु सेना में कैरियर बनाकर अपना भविष्य संवारने के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट पुनीत श्रीवास्तव रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव श्रीवास्तव एवं प्रिया श्रीवास्तव रही। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता ने स्कार्फ व बैज अलंकरण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुनीत जी ने छात्र एवं छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें भारतीय वायु सेना एवं भारतीय थल सेना में चयनित होने के लिए कक्षा 12 के व स्नातक के पश्चात कैरियर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं, प्रशिक्षण एवं सेना में सेवा का अवसर पाने के बाद प्रगति कैसे करें एवं उन्हें वायु सेना एवं थल सेना में सेवाएं प्रदान कर भविष्य में क्या लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सेना में चयनित होने पर उन्हें एवं उनके परिवार को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आज का कोई भी युवा डॉक्टर ,इंजीनियर ,व्यापारी और अन्य किसी भी रोजगार से देश सेवा कर सकता है परंतु भारतीय सेना के साथ सेवा का अवसर मिलने पर हम अपने राष्ट्र की सर्वोच्च सेवा कर पाते हैं, इस कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने छात्रों को पुनीत श्रीवास्तव द्वारा बताए गए रास्ते पर चलते हुए वायु सेना एवं आर्मी में लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय से पूर्व में भी कई छात्र सेना में विभिन्न स्थानों पर उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं भविष्य में भी निश्चित रूप से चयनित होते रहेंगे। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद अवस्थी ने लेफ्टिनेंट पुनीत श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनपद का सौभाग्य है कि अपने विंध्य क्षेत्र में ऐसे वीर सपूत सेना के उच्च पदों पर राष्ट्र सुरक्षा हेतु अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला स्कूल के छात्रों के हित में सदैव होते रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत व डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर(स्काउट )सी०बी०एस०ई० कृष्ण मोहन शुक्ला ने किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.