मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर : 26जुलाई 25 *विद्यार्थी परिषद बैज अलंकरण समारोह संपन्न*
आज दिनांक 26 -07-2025 दिन शनिवार को सेमफोर्ड स्कूल नटवा मिर्जापुर में विद्यार्थी परिषद बैज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को औपचारिक रूप से उनकी जिम्मेदारियां सौपी गई। यह आयोजन विद्यालय के अनुशासन, नेतृत्व और उत्तरदायित्व के मूल्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर नेहा दुबे विद्यालय के निदेशक विवेक बरनवाल, शिप्रा बरनवाल और प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके किया। प्रबंधक महोदया ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रेरणादायक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर नेहा दुबे ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए विद्यालय और योग्य अध्यापकों को धन्यवाद दिया जो आज के इस दौर में बच्चों के अंदर नेतृत्व की क्षमता का विकास कर देश के योग्य नागरिक बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्य अतिथि डॉक्टर नेहा दुबे, विवेक बरनवाल एवं शिप्रा बरनवाल ने संयुक्त रूप से स्कूल कैप्टन स्कूल वाइस कैप्टन हाउस कैप्टन वाइस कैप्टन सीसीए कैप्टन डिसिप्लिन कैप्टन स्पोर्ट्स कैप्टन एवं अन्य पदाधिकारीयो को बैज व पट्टीका लगाकर परिषद का सदस्य बनाया। प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को पद और उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के निदेशक श्री विवेक बरनवाल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को नेतृत्व के मूल सिद्धांतों पर चलने और अनुशासन, ईमानदारी और मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी छात्र प्रतिनिधियों को बधाई दी और उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यों को निभाने का संदेश दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल रेखा श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर मुदिता खरे एवं मंजरी खरे सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।