July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 15अक्टूबर 24 *विंध्य धाम में उत्पीड़न और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक की माँग*

मिर्जापुर: 15अक्टूबर 24 *विंध्य धाम में उत्पीड़न और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक की माँग*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 15अक्टूबर 24 *विंध्य धाम में उत्पीड़न और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक की माँग*

*नवरात्रि के दौरान मंदिर परिसर में पुलिसिया उत्पीड़न*

अमिताभ पाण्डेय जो कि नर्मदेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट के मुखिया है उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपा और कहा कि मिर्जापुर जनपद स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि के दौरान पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार आम दर्शनार्थी हुए हैं!
दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग 6:00 बजे विंध्याचल मंदिर परिसर में झांकी के माध्यम से मां के दर्शन के लिए मैं गया था जहां पर पुलिस वाले हर एक दर्शनार्थी को दर्शन के दौरान धक्का मार रहे थे,इस दौरान मुझे भी जोर से धक्का मारा गया जिससे मैं गिरते गिरते बच गया और मां का दर्शन भी नहीं कर पाया, जिसकी लिखित शिकायत उसी दिन पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में पहुंचकर दर्ज कराया! पूरे मेला के दौरान पुलिस के सिपाही अपने रिश्तेदार नातेदार ईस्ट मित्रों को व्यवस्था के विरुद्ध जाकर दर्शन करते दिखाई पड़े इतना ही नहीं जन चर्चा में यह भी आया है काफी दर्शनार्थियों से पुलिस वालों ने अवैध पैसा लेकर आसान तरीके से दर्शन सुलभ कराने में व्यस्त थे!
इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से यदि देखा जाए तो पुलिस की करतूतो की कहानी अपने आप सामने आ जाएगी मैंने और मिर्जापुर सहित अन्य क्षेत्रों से आए हुए दर्शनार्थियों ने बड़े ही करीब से देखा है कि पुरुष पुलिस के द्वारा महिला दर्शनाथियों के कंधे पर हाथ रखकर धकेला जा रहा था जो आपत्तिजनक है! श्री नर्मदेश्वर महादेव सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता ऐसी व्यवस्था की घोर निंदा करते हैं?
हम सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की निम्नलिखित मांग आपके समक्ष रखा जा रहा है!
1_श्री मां विंध्यवासिनी धाम से पुलिस कर्मियों को हटाकर सीआरपीएफ के निगरानी में दर्शन की व्यवस्था किया जाए!
2_श्री मां विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास के परिधि में सभी मधुशाला की दुकान तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए!
3_माता वैष्णो जी मंदिर के पैटर्न पर श्री मां विंध्यवासिनी धाम की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए!

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.