मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर 08 अप्रैल 24*निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया*
जीबीएएमएस के परिसर में आज निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यहां आये चिकित्सकों को जीबीएएमएस की तरफ से उपहार एवं गुलदस्ता भेंट किया गया. सहायक प्रोफेसर अपूर्व पांडे ने सत्र की मेजबानी की और सभी का स्वागत करने के बाद निदेशक मैम को सत्र शुरू करने के लिए आमंत्रित किया। निदेशक महोदया ने अच्छे स्वास्थ्य के लाभों के बारे में बताया और आज के समाज में डॉक्टरों की भूमिका की सराहना की। इसके बाद रामकृष्ण सेवाश्रम के डॉ. अभिषेक पांडे को मंच पर बुलाया गया। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभिषेक पांडे ने बीबीए और एमबीए के छात्रों को लिगामेंट सर्जरी पर अपने बहुमूल्य विचार दिए। रामकृष्ण सेवाश्रम की डॉ. पूजा ने युवा पीढ़ी के लिए शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अपने विचार प्रकट किये । उन्होंने विवरण के रूप में उन मरीजों के परिपेक्ष्य में समझाया जिन्हें वह दिन-प्रतिदिन संभालती हैं। हमारे संस्थान की निदेशक महोदया डॉ जीशान अमीर ने भी छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में अपनी जानकारी दी। इसके बाद बीबीए और एमबीए के प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की मेडिकल जांच करी हुई। यह भविष्य में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए एक आधार था। इस अवसर पर जीबीएएमएस के सभी प्रवक्ता और कर्मचारी परिसर में उपस्थित थे और इसे सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*