मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्ज़ापुर7अगस्त24*मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में सिविल डिप्लोमा इंजी० संघ ने किया धरना प्रदर्शन और आयुक्त को सौंपा ज्ञापन*
पूर्व में दिनांक 22.07.2024 से 27.07.62024 तक सभी सदस्यों द्वारा बांह पर काला फीता बांध कर विरोध व्यक्त किया गया तथा 27.07.2024 को मा० जल शक्ति मंत्री को जू०ई० के सेवा सम्बन्धित मामलों को लंबित किये जाने पर पोस्टकार्ड सदस्यों द्वारा लिखा गया तथा दिनांक 30.07-2024 को सभी जनपदों के जिलाधिकारी कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद भी जूनियर इंजीनियर के लंबित समस्याओं को निदान नहीं किया जा रहा है, जिससे आज दिनांक 07.08.2024 सिविल डिप्लोमा इंजी० संघ, उ०प्र०, लखनऊ के आवाहन पर सिविल डिप्लोमा इंजी० संघ विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के दोनों जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र के सभी सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों जनपदों के सिंचाई विभाग के सभी खण्डों के सदस्य शामिल हुए। यह धरना प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के विरूद्ध आयोजित किया गया। प्रमुख अभियन्ता, परियोजना जू०ई० के सभी सेवा सम्बन्धी मामले को लगभग एक वर्ष से अधिक लंबित रखे हुए है। जैसे जू०ई० से सहायक अभियन्ता पद पर पदोन्नति स्थायीकरण, जू०इं० की वरिष्ठता, जू०ई० को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किया जाना, नहरों का देखरेख हेतु मेठ एवं बेलदार की व्यवस्था नहीं करना, पूर्व विभाग को सेवा जोड़ने एवं वेतन संरक्षण के प्रकरण, विकलांगता दर्ज किया जाना, शासन के मंशा के विपरीत गलत सूची तैयार कर स्थानान्तरण में उत्पीड़न किया जाना भण्डार एवं संयत्र सामग्रियों का भौतिक सत्यापन करना, इत्यादि छोटी-छोटी समस्याओं का हल न करके, जिससे उ०प्र० सरकार की छवि खराब हो रही है, साथ ही बाँदा जनपद में कार्यरत जू०इं० विकास कुमार को राजकीय दायित्वों का निर्वहन करते नहर कोठी पर 25.06.2024 को असामयिक मृत्यु हो गयी थी, जिसकी जाँच कराकर दोषियों को सजा एवं परिवार को पेंशन सहित अन्य देयकों का भुगतान तथा समस्त कार्मियों के जान माल की सुरक्षा किया जाना इत्यादि प्रमुख मांग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं० एस०एन० प्रसाद मण्डल अध्यक्ष, सि०डि०इं० संघ, विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर ने किया। प्रमुख वक्ताओं में प्रकाशन सचिव इं० राजेश पाण्डेय, डी०एन० प्रसाद विश्वकर्मा मण्डल संरक्षक, धर्मेन्द्र कुमार जनपद अध्यक्ष, जनपद सोनभद्र जनपद अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, जनपद सचिव, सोनभद्र, आलोक वर्मा, उ०प्र०डि०इं०महासंघ, सोनभद्र जनपद सचिव इं० रामप्रवेश पाल, उपाध्यक्ष आनन्द यादव, संगठन सचिव मनोज यादव, धर्मराज, अमित गुप्ता, अजीत कुशवाहा, अजय प्रजापति, संदीप, हेमन्त, चन्द्रशेखर चौहान, सुरेन्द्र मौर्य, रंजीत, कमल अग्रहरि, ऋषि त्यागी, विजय चौहान, अजीत यादव, शहनवाज, संतोष पाण्डेय, पंकज पाल, प्रियंका साहू, जितेन्द्र चौरसिया, विनीत पाठक, शशि कुमार बिन्द, शहंशाह खॉ, रविन्द्र शर्मा, सम्पूर्णानंद, हरेन्द्र प्रजापति, कृष्ण कुमार पाल इत्यादि जू०ई० उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव सि०डि०इं०संघ, इं० नरसिंह मौर्य ने किया। अन्त में 22 बिन्दुओं के समस्याओं से सम्बन्धित तथा विकास कुमार जू०ई० को हत्या के सम्बन्ध में, मण्डलायुक्त के माध्यम से सिंचाई मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
More Stories
नई दिल्ली24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य समाचार*
कानपुर देहात24जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
बरेली24जून25* के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम छेड़छाड़ करने वाला ।