मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर24जुलाई2024*सिचाई विभाग के समस्त जूनियर इंजीनियर्स द्वारा बांह पर काला पट्टी बांधकर विरोध किया गया*
सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर के विभिन्न सेवा सम्बन्धी प्रकरण एक वर्ष से अधिक लंबित बने हुए है, बार-बार उनसे पत्राचार करने के उपरान्त भी उनके द्वारा सदस्यों की समस्याओं के निराकरण में जान-बूझकर लंबित रखे जाने तथा नकारात्मक परिस्थितियों के विरोध में दिनांक 22.07.2024 से 27.07.2024 तक काला फीता बांध कर विरोध करना तथा दिनांक 27.07.2024 को सभी सदस्यों द्वारा माननीय सिंचाई मंत्री जी को पोस्ट कार्ड लिखकर ध्यानाकर्षण कराना, इसके बाद भी समस्याओं को समाधान नहीं होने पर दिनांक 30.07.2024 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना तथा सिंचाई मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करना ।
आज दिनांक 24.07.2024 को मीरजापुर जनपद के सभी सदस्य बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रमुख अभियन्ता के खिलाफ नारेबाजी किये तथा अपने राजकीय कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) द्वारा सरकार के विरोध में कार्य किया जा रहा है, एवं जूनियर इंजीनियर्स के सेवा संबंधी मामलों को लंबित रखकर परेशान किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27.07.2024 तक अनवरत चलेगा एवं 30.07.2024 को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में सभी खण्डों के खण्डीय अध्यक्ष/सचिव द्वारा सभी सदस्यों को काली पट्टी बांध का वृहद संघर्ष कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष इं० एस०एन० प्रसाद, जनपद अध्यक्ष इं० धर्मेन्द्र कुमार, जनपद सचिव इं० नरसिंह मौर्य द्वारा संचालन किया गया तथा उपस्थिति सदस्य, इं० तोकिद अहमद, सहा0अभि0, इं० विनोद कुमार वैश्य, इं० हरिकेश और जू०इं०, संदीप यादव, शाहनवाज आलम, सिद्धार्थ यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, रंजीत सिंह, नाविन्द कुमार, हेमन्त यादव, रत्नेश यादव, सुरेन्द्र मौर्य, मनोज यादव, रंजीत, कमल अग्रहरि, कन्हैया चौहान, कृष्ण कुमार पाल, रविन्द्र शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहें।
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल