मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर:12 सितम्बर 24 *आयुष्मान योजना के लाभ की उम्र-सीमा 60 वर्ष की जाए*
मिर्जापुर। बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष की उम्र सीमा में कमी की मांग की गई है।
इस सम्बंध में गांव-गरीब नेटवर्क के संयोजक सलिल पांडेय ने कहा कि शरीर के अशक्त होने की आयु 60 वर्ष मानकर सेवानिवृत्ति मानी गई है। ऐसी स्थिति में 60 वर्ष के ऊपर के सभी वरिष्ठजनों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत लिया जाना चाहिए।
श्री पांडेय ने कहा कोरोना वायरस का प्रभाव कुछ न कुछ अधिकांश लोगों में पड़ा है। पर्यावरण में बदलाव एवं खाद्य पदार्थों में घटती पौष्टिकता के चलते अधिकांश लोग 60 वर्ष के होते बीपी, शूगर, श्वास, अस्थि संबन्धित बीमारियों से पीड़ित देखे जा रहे हैं। अतः सरकार इसका सर्वे कराकर आयुष्मान योजना के लाभ की आयु सीमा पर पुनर्विचार अवश्य करे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।