महोबा23फरवरी25*नाबालिग दलित बालिका से 80वर्षीय ने की अश्लील छेड़खानी
पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मामला
महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपी आजतक
महोबा। जनपद के थाना खरेला कस्बा खरेला में नाबालिक दलित बालिका के साथ दिन दहाड़े 80साल के वृद्ध ने छेड़खानी की घटना की कोशिश की। मौके पर पहुंचे छोटे भाई ने देख कर शोर मचाया तब तक परिजन पहुंच गए। पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एस सी ऐस टी पास्को ऐक्ट छेड़खानी का मामला दर्ज कर । आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच सी ओ चरखारी को दी गई है।
थाना खरेला मुहाल बादशाह नगर निवासी एक दलित की 8वर्षीय पुत्री और पुत्र खेल रहे थे। भाई कुछ दूरी पर चला गया इसी बीच नगर पंचायत के ने कूड़ा प्लांट के पास गांव का ही एक 80साल के वृद्ध ने नाबालिग दलित बालिका को बहला फुसला कर प्लांट की आड़ में छेड़खानी करने लगा। इसी बीच पहुंचे बालिका के भाई ने देखा और शोर मचाया इतने में नजदीक में स्थित घर से पीड़ित के माता पिता आ गए। बालिका ने घटना बताई तब पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रामकिशुन सिंह उर्फ कक्कू उम्र 80 साल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच चरखारी सी ओ स्तर से की जा रही है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..