महोबा13जनवरी25*बुंदेलखंड एक्सप्रेस सोलर पार्क ऊर्जा रोजगार को बड़ी उम्मीद
7जिला की 296 किमी सड़क अब जगमगाएगी
सड़क किनारे के जुड़े गांवों के एक लाख घर होगे रोशन
फोटो,,,,,, जनपद सीमा के परथानिया से निकली बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क
अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपी आज तक
महोबा। जिले की सीमावर्ती गांव से होकर निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को देश का पहला सोलर एक्सप्रेस वे बनाने की कवायद ने 7जनपदों में ऊर्जा और रोजगार सृजन की नई पहल ने विकास की उम्मीद के नए द्वार खोलेगी। 25 सौ करोड़ रुपए की लागत से 17 सो हेक्टेयर में विकसित होने वाले सोलर पार्क उत्पादित बिजली से एक लाख से अधिक लोगों के घर रोशनी से जगमगाएंगे । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क के किनारे किनारे 25हजार पौध रोपण की शामिल योजना ग्रीन वेल्ट से आकर्षण का केंद्र बनकर भी उभरेगा बनेगी।
प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े बुंदेलखंड इलाके को उबारने के निरंतर प्रयासरात है । जनपद की सीमा से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर अब 7जिलों से गुजरे 296किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क किनारे किनारे सोलर पार्क विकसित कर वर्ष 2027तक 2200मेगावाट बिजली उत्पादन की सौगात अब विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण साबित होगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक प्राधिकरण द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को देश का पहला सोलर एक्सप्रेस बनाने के लिए उपलब्ध 1500हेक्टेयर भूमि पर पहले चरण में सौर ऊर्जा पार्कों से 550 मेगावाट बिजली उत्पादन दिशा में काम शुरू कर दिया है। बिल्ड ऑन एंड ऑपरेटर यानी बी बी ओ मॉडल से विकसित करने की मुहिम शुरू कर दी है। औरैया इटावा, उरई जालौन, बांदा चित्रकूट और महोबा हमीरपुर जनपद से निकले एक्सप्रेस वे सड़क किनारे किनारे दोनो तरफ 12से15मीटर एरिया में सौर ऊर्जा पार्कों को स्थापित किया जाएगा। पी पी मॉडल से 5साल से 25 साल के बीच पूरी तरह स्वरूप देने की योजना एपेक्स जैसी दर्जन भर कंपनियों के जिम्मे है। देश के पहले एक्सप्रेस वे को बिजली उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन वेल्ट बनाने हेतु 25हजार पौधे लगाए और जाएंगे। यूपीडा के सहायक अभियंता विवेक गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेस देश का पहला सोलर एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 296किमी दूरी की सड़क दोनो तरफ से जगमगाने और आसपास पड़ने वाले गांव शहरों के एक लाख धरो भी बिजली उत्पादन करके रोशन किया जाना प्राक्कलन में शामिल है। उन्होंने बताया इस बड़ी आयामी योजना से ऊर्जा उत्पादन और रोजगार सृजन का नया रास्ता बनेगा। सौर ऊर्जा सेक्टर में प्रदेश की देश में एक बड़ी उपलब्धि होगी।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें