मथुरा9मथुरा24*अखिल भारतीय हिंदू महासभा में ऊषा सोलंकी एडवोकेट नियुक्त की गई जिला प्रभारी मथुरा।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने, स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा जी के निर्देशअनुसार संगठन का विस्तार करते हुए।
संगठन मंत्री राजकुमार जी।
लक्ष्मी शर्मा की ख़ास ख़बर यूपी आजतक
अखिल भारत हिंन्दू महासभा ने,स्वामी चक्रपाणि जी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा जी के निर्देशानुसार, संगठन का विस्तार करते हुऐ ,संगठन मंत्री राजकुमार जी का मथुरा आगमन हुआ, मथुरा में संगठन. की मीटिंग की तथा हिंन्दुओं मे एकता पर बल दिया गया गया जाति पाति.की करो विदाई. हिंन्दू हिंन्दू भाई भाई, पहले राष्ट्र बाद मे कास्ट, पर बल दिया गया,
संगठन मंत्री राजकुमार जी ने नयी नियुक्तियाँ. की, ,श्री मती ऊषा सोलंकी एडवोकेट को ,जिला प्रभारी मथुरा नियुक्त किया,तथा ज्योत.चतुर्वेदी को जिलाध्यक्ष, तथा संजय हरियाणा को,प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त किया,
उनकी. नियुक्ति पर ,हिंन्दू महासभा के सभी पदाधिकारियों ने,तथा बबिता अग्रबाल, रुचि सक्सेना, रुचि द्ववेदी, सविता द्ववेदी, सविता सक्सैना, शशि कुलश्रेष्ठ, ममता कुलश्रेष्ठ, सविता कुलश्रेष्ठ, रजनी कुलश्रेष्ठ, सीमा मिश्रा, रेखा शर्मा, लक्ष्मी शर्मा,दीपिका, चंचल वर्मा, मधूमंदावत, गुरुप्यारी सत्संगी, नीता सोलंकी, योगिता सोलंकी, राजबाला सोलंकी,सुधा चौधरी,पूजा शर्मा, दीप्ति त्रिपाठी, माया शर्मा,प्रिया त्यागी, रजनी कुलश्रेष्ठ, बीना शर्मा, निर्मल शर्मा, दिव्या साहनी ,शशि शुक्ला, भावना सैगर,संगीता शर्मा ,पवित्रा सोलंकी,आदि बहुत सी मातृशक्ति ने,हर्ष व्यक्त किया,
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।