मथुरा9अगस्त24*मथुरा में किसानों ने किया जिलाअधिकरी कार्यालय पर प्रदर्शन,किसानों ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा
संयुक्त किसान मोर्चा के अव्हान पर ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रैट पहुंचे किसान
रोड़ के दोनो तरफ नजर आये ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर
भारतिय किसान युनियन के सभी पदाधिकरीयों ने मिलकर ट्रैक्टर रेली निकाल कर किया प्रशासन को अगाह बीते सभी ज्ञापानों को अनसुना करने का लगाया है आरोप कलेक्ट्रैट पहुच कर सभी कार्यकर्ता व किसान पदाधिकारी समेेत नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ अक्रोश का इजहार किया संयुक्त भारतिय किसान युनियन के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा गया वह बड़ी संख्या में जगह जगह सें किसान अपनें अपनें ट्रेक्टरों को लेकर मुख्यालय पहुचे जहां टैंक चौराहे से लेकर मुख्यालय तक रोड़ के दोनों तरफ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आये प्रशासन नें यातायात व्यवस्ता को भी चालु करने के लिए पहले ही सारे इंतजाम कर लिए किसान युनियन की महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि किसानों कि निम्न समस्याएं लगातार बनी हुयी है बीते दिनो में कई ज्ञापन भी दिए जा चुके है परंतु किसानों की समस्याओं का अभी तक कोई समाधान निकलकर नहीं आया है इसलिए एक बार फिर प्रशासन को याद दिलाने के लिए सभी किसानोें को एकत्रित कर टैªक्टर तिरंगा यात्रा मोर्च किया जिसमे सामिल चौ0 गजेन्द्र सिंह ओमप्रकाश राजवीर सिंह गणेश तोमर सीमा शर्मा महेन्द्र सिंह आदि सभी किसान युनियन के पदाधिकारी एंव सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*