मथुरा7जून25* श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने वाले फर्जी माधव बाउंसर के दो बाउंसरों को किया गिरफ्तार।
मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपी आजतक।
वृन्दावन पुलिस द्वारा पैसे लेकर श्री बाँकेबिहारी जी के दर्शन कराने वाले फर्जी माधव बाउंसर के 02 वाउंसरो को किया गिरफ्तार
फर्जी माधव बाउंसर ग्रुप का पुलिस ने किया भंडाफोड़
थाना वृंदावन पुलिस द्वारा 1 ऐसे गिरोह का पर्दा फास किया है जो भगवान की आस्था के साथ खिलवाड़ करते आ रहे थे चंद पैसों के लिए vip दर्शन करने के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे ऐंठने में लगे हुए थे व सोशल मीडिया पर vip दर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए विडियोज भी डाल रहे थे लेकिन उनका ये खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला। माधव बाउंसर ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता व जिन श्रद्धालुओं से पैसे लेते थे उनको बाकी श्रद्धालुओं को धक्का मुक्की करके मंदिर ने अन्दर तक vip दर्शन करवाते फिर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी डालते। व वीडियो पर माधव बाउंसर्स ग्रुप के साथ साथ प्रचण्ड सिक्योरिटी सर्विस भी लिखते हैं।
आप ये फोटो व वीडियो देखिए कैसे ये बाउंसर्स मंदिर के अंदर वीडियो बना रहे हैं व बांके बिहारी जी के मुख्य द्वार पर फोटो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
इसको लेकर मंदिर प्रबंधन ने इसका विरोध कर इनके खिलाफ तहरीर दी फिर मामला सुर्खियों में आ गया। जिसके चलते पुलिस ने फर्जी माधव बाउंसर चलाने वाले रोहित और लक्की को गिरफ्तार कर लिया और अभी इसमें पुलिस की कार्यवाही जारी है तथा सोशल मीडिया पर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहे फर्जी माधव बाउंसर ग्रुप पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो लोगों को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि माधव बाउंसर ग्रुप का कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है व उनकी वीडियो में देखा गया की माधव बाउंसर्स ग्रुप के साथ साथ प्रचण्ड स�
More Stories
मथुरा 26जुलाई 2025*एक छत के नीचे न्याय बन स्टॉप सेंटर की शक्ति डर नहीं अधिकार चाहिए*
उन्नाव26जुलाई25*कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
अयोध्या26जुलाई25*डी. एस. एम. लायंस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र।