मथुरा4अक्टूबर24*साइबर ठगी से टीचर की हार्टअटैक से हुई मौत के मामले में महिला अधिवक्ताओ की राय।
मथुरा से कुमारी सोनम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
संगीता शर्मा कहती है साइबर ठगी का यह मामला आगे चल कर एक बड़ा रूप लेने वाला है। सावधानी पूर्वक कॉल अटेंड करे और कॉल पर जो जानकारी दे रहा है वो बात सही हैं। या कोई ठगी बहरूपया है इसका ध्यान दें।
ममता गौर जिस तरह से क्रिमीनल्स की प्रगती हो रही है उस तरीके से महिला सुरक्षा के मामले में कोई प्रगती नही और अगर है तो किस तरीके से इसलिए महिलाए खुद ही सतर्क हो जाए तो अच्छा है अपनी सुझबूझ का प्रयोग करें
प्रतिभा सिंह
जिस तरह क्रिमीनल्स एक्टिव हो रहे है पुलिस भी क्राइम के प्रति एक्टिव हो। साइबर की अलग से कार्यशाला हो नंबर सर्वलाइंस लगाना और अपराधी को पकड़ने के लिए सुविधा मुहैया कराएं क्युकि पुलिस के हाथ खाली होते है।
अंकिता वार्ष्णय अपराध घटने की जगह बढ़ता जा रहा है जो पुलिस प्रशासन है वह कम है। इसलिए पुरा ध्यान नहीं दे पाते पूलिस प्रशासन बढ़ाया जाएं।और महिलाए निर्भर ना रहेे किसी पर कि कोई आ कर बचाए । खुद मजबूत बनें।
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*