मथुरा30जून2023*जमुनापार लक्ष्मी नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होने से हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं।
मथुरा से गौतम कुमार की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
यहां एक तरफ लाइट की किल्लत को लेकर आम जनमानस बुरी तरह से परेशान है दूसरी तरफ लाइट की समस्या को लेकर पीने का पानी तक लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है आए दिन 10 से 12 घंटे तक लाइट की कटौती की जा रही है रात को थक हार के आए हुए लोगों को चैन से सोना तक नसीब नहीं हो पा रहा है विद्युत कर्मी जमुनापार क्षेत्र में कर रहे हैं अपनी मनमानी जबकि नियम अनुसार किसी भी कंडीशन में 3 घंटे से ज्यादा लाइट को काटने का कोई भी संविधान नहीं है सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक लाइट को काट दिया जाता है रात को 9:30 बजे से लेकर रात को 12:01 बजे तक लाइट को काटा जाता है और कुछ देर लाइट देने के बाद लाइट को फिर से पूरी रात के लिए काट दिया जाता है इसकी कंप्लेंट कई बार परेशान लोगों ने 19:12 पर भी की गई जो कि विद्युत विभाग का एक कंप्लेंट नंबर है उसके बावजूद भी लाइट की समस्या में कोई भी सुधार नहीं हुआ कई कई बार कंप्लेंट करने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही जमुनापार क्षेत्र में लाइट की कटौती को लेकर लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई कई बार कंप्लेंट करने के बाद भी अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं आए दिन एक ही जवाब दिया जाता है कि मशीनें खराब है या फिर लाइन खराब हो चुकी है जबकि सच्चाई कुछ और है जमुनापार क्षेत्र में हो रही है विद्युत कर्मियों की मनमानी परेशान आम जनमानस योगी सरकार में बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी संपूर्ण तरीके से अपनी मनमानी कर रहे हैं
घंटों लाइट ना देने के बावजूद भी रोड पर खुलेआम लाइन के तार टूटे पड़े रहे जिसमें कभी भी कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी लाइन के तारों को टूटे देखने के बाद भी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जमुनापार दाऊजी रोड के समीप मेन रोड पर जोकि मैन जोगी दाऊजी महाराज का मुख्य रोड है यहां से श्रद्धालु व अन्य लोग रमणरेती एवं दाऊजी महाराज के दर्शन करने के लिए भारी मात्रा में वाहनों का आना जाना लगा रहता है बीच रोड पर टूटे पड़े रहे लाइन के तार आंख मूंदे बैठा रहा विद्युत विभाग हो सकती थी कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती हैं
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*