मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान
मथुरा28सितम्बर*महावन तहसील में प्राइवेट कर्मियों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध
प्राइवेट कर्मियों के जरिए भ्रष्टाचार के लगाएं आरोप
महावन तहसील प्राइवेट कर्मियों के बलबूते पर काम कर रही है तहसील में करीब एक दर्जन से अधिक प्राइवेट कर्मी काम कर रहे हैं।
सोमवार दोपहर करीब बारह बजे अधिवक्ता सुभाष चन्द्र शर्मा पत्रावली से संबंधित जानकारी करने के लिए प्राइवेट कर्मी रिंकू के पास पहुंचे। अधिवक्ता ने पत्रावली निकलवाने के लिए कहा रिंकू ने पत्रावली निकालने से इंकार कर दिया, अधिवक्ता को बाहर जाने के लिए कहा अधिवक्ता बाहर आ कर अपनी बात साथी अधिवक्ताओं के बीच रखी, इस प्रकार का एक प्राइवेट कर्मी का अधिवक्ताओं के साथ गलत व्यवहार करें सभी अधिवक्ता एकजुट होकर एसडीएम महावन निकेत वर्मा के पास पहुंचे अधिवक्ताओं का आरोप हैं कि प्राइवेट कर्मी तहसील के अंदर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं कोई भी काम बिना पैसा के नहीं हो रहा ,तहसील के अंदर भ्रष्टाचार पनपता जा रहा है। इस बात को लेकर अधिवक्ता एसडीएम महावन के दफ्तर में पहुंचे जहां काफी देर तक बातचीत के साथ साथ हंगामा होता रहा ,तहसील परिसर में अधिवक्ताओं का हंगामा होने पर महावन थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने आक्रोशित अधिवक्ताओं को शांत कराया।,अधिवक्ता गोपाल आई ने बताया कि महावन तहसील में प्राइवेट कर्मचारियों बोल वाला है,
बाईट गोपाल गौतम अधिवक्ता
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!