https://youtu.be/cyn-c5HThjw
मथुरा28सितम्बर*आरएलडी जिला अध्यक्ष बाबूलाल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
Report by-विकास गोस्वामी राजेन्द्र सोनी
1.आरएलडी जिला अध्यक्ष बाबूलाल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जनपद मथुरा में इस सप्ताह हुई अधिक वर्षा के कारण अपने संसाधनों से बोई गई धान की फसल सहित पानी में गिर कर बर्बाद हो गई है इसके साथ ही बाजरा, कपास, दलहन, तिलहन की फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है उसका राजस्व विभाग से सर्वे कराकर किसानों को ₹50000 बीघा की दर से मुआवजा भुगतान के लिए राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है
2.दिन पर दिन वस्तुएं महंगी होने के कारण सभी वर्गों की कमर तोड़ रखी है इस पर अंकुश लगाने की आरएलडी मांग करता है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट कम होने के बावजूद भी डीजल पेट्रोल के रेट कब नहीं किए कृपया इनके रेट कम किए जाएं
3.बेरोजगारी चरम सीमा पर शिक्षित युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है आरएलडी मांग करता है कि बेरोजगारों के रोजगार की व्यवस्था की जाए
4.किसानों को सिंचाई हेतु किए मुफ्त बिजली सप्लाई करने के वायदे को पूरा करने के लिए आरएलडी याद दिलाता है और मांग करता है की किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दी जाएऔर और बकाया बिजली के बिल माफ किए जाए
More Stories
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।
मिर्जापुर: 5 जुलाई 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*