July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा27नवम्बर23*मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से 297 ट्रेन का रूट बदलने से करोड़ो का नुकसान होने की संभावना

मथुरा27नवम्बर23*मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से 297 ट्रेन का रूट बदलने से करोड़ो का नुकसान होने की संभावना

मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

मथुरा27नवम्बर23*मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से 297 ट्रेन का रूट बदलने से करोड़ो का नुकसान होने की संभावना

मथुरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगने जा रहा है, मथुरा जंक्शन पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से 297 ट्रेन का रूट बदलने से करोड़ो का नुकसान होने की संभावना है,ये कार्य आज 27नवम्बर से शुरू होकर बेहतर दिनों तक लगातार चलता रहेगा

मिडिल ए, रूट बदलने से होटल व्यवसाय हो या फिर धार्मिक वस्तु अथवा खान पान सभी पर असर होगा।

मिडिल बी, कारोबारियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है

Ptc ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने से बृज के पर्यटन को करोड़ो का नुकसान की भरपाई सरकार कैसे कर पाएगी,ये देखने वाली बात होगी।

इस फैसले से लगभग ढाई महीने में 5000 करोड़ के रेलवे व उद्यमियों को नुकसान होने की आशंका है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव होटल संचालकों टैक्सी ड्राइवर व स्टेशन के आसपास ढकेल खोमचे लगाने वाले लोगों पर पड़ेगा, क्योंकि इन 72 दिनों के अंतराल में नववर्ष भी शुभारंभ होने वाला है और लाखों की संख्या में भारतीय श्रद्धालु मथुरा आते हैं जिसमें इन लोगों को बड़ा नुकसान होगा अगर प्रतिदिन यात्रियों के मथुरा जंक्शन आने के औसत को देखा जाए तो 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन मथुरा जंक्शन से आवागमन करते हैं

और यह ट्रेन है मथुरा जंक्शन की जगह अन्य स्थान से निकल जाएगी वही कारोबारी व उद्यमियों ने सरकार से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है

 

मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.