मथुरा25फरवरी24* राया रोड रॉयल होटल एवं रेस्टोरेंट पर चली गोली।
मथुरा में राया रोड स्थित रॉयल होटल एंड रेस्टोरेंट गोदलपुर रोड इसका नाम रॉयल होटल एंड रेस्टोरेंट है मैं एक घटना घटित हुई जिसमें करीब रात 12:30 बजे कुछ लोगों ने मिलकर होटल पर हमला किया गोली चलाई जिसमें होटल का गेट जो है कांच टूट गया है अंदर रसोई में जाकर तोड़फोड़ करी है और छोटा-मोटा लूटपाट भी किया है होटल जो है प्रहलाद सिंह का है जो सिहोरा मथुरा के रहने वाले हैं जिन्होंने घटना की जानकारी दी जिन्होंने बताया कि उनके पीछे एक और होटल चलता है वहां के कुछ लोग हैं जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया है जिसमें नाम बताया है मोनू, पवन, प्रवेश, भोला, योगेश, सांवरिया निवास हाउस में रहते हैं और जिसको की रात में घटना 12:30 बजे की है जिसकी इनफॉरमेशन इन्होंने राया पुलिस को दी समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में डटी हुई है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है जो भी इस घटना में मुजरिम शामिल होंगे उनको जल्दी दंडित करने का आश्वासन देकर पुलिस कार्यवाही कर रही है और आगे देखते हैं इसमें क्या होता है
संवाददाता बिजेन्दर सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।