वृन्दावन से लक्ष्मी शर्मा की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा24अगस्त24*वृंदावन नगर की चैतन्य विहार कालोनी में दिनदहाड़े लूटकांड
मथुरा। वृंदावन नगर की चैतन्य विहार कालोनी में दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों द्वारा नौकर को बंधक बनाकर तिजोरी लूट ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत जॉनी गोस्वामी का चैतन्य विहार कालोनी फेज टू में मकान है। घटना के समय गोस्वामी परिवार घर में मौजूद नहीं था। सुबह करीब दस बजे चार लोग मकान में घुसे और नौकर से मकान मालिक के बारे में पूछते हुए नौकर को बंधक बना लिया। नौकर को बांधने के बाद चारो युवक मकान की दूसरी मंजिल में रखी भारी भरकम तिजोरी को उठा लाए और अपने साथ ले गए। कुछ बाद नौकर ने किसी तरह बंधन मुक्त होकर पड़ोसियों को घटना से अवगत कराया। इधर सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने पुलिस टीम के साथ मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
More Stories
अनूपपुर 10 नवंबर 24*10 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस दल अनूपपुर जिले के भ्रमण पर*
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *वैश्य समाज के द्वारा किया गया स्वागत*