July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा23सितम्बर*35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे बने नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फेल गई

मथुरा23सितम्बर*35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे बने नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फेल गई

मथुरा ब्रेकिंग

यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान

मथुरा23सितम्बर*35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे बने नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फेल गई

मामला गोवर्धन थाने के मथुरा रोड के ब्लॉक बाईपास चौराहे का है जहा पर एक 35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे बने नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फेल गई आज सुबह सुबह इस्थनीय लोग जब वहा से गुजरे तो किसी की नजर नाले में पड़े शव की तरफ पड़ी पास जाने पर बॉडी दिखने पर इस्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गोवर्धन पुलिस ने सब को नाले से बाहर निकला कर इस्थाणिय लोगो से पहचान करने को कहा लेकिन सब की कोई पहचान नहीं हुई बाद ने पुलिस ने कपड़ों की जांच की तो युवक कपड़ों मे मिले पर्श के अंदर कुछ कागज और आई कार्ड मिले वो कोई यूको मिंडा कंपनी में कार्यरत था जिसके आधार पर युवक की पहचान राजेश कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी नवादा के रूप में हुई हालाकि युवक की जेब से दो एचडीएफसी बैंक के चैक भी मिले है जिसको पुलिस अधिक जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करेगी युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है युवक ने शरीर पर एक नीला लोवर और ऊपर काली टी शर्ट पहन रखी थी युवक ने उसके नीचे भी एक ब्लेक पेंट और अन्दर पीली टी शर्ट भी पहने थी जिससे प्रथम दृष्टया युवक कुछ मानसिक रूप से भी कमजोर नजर आ रहा है पुलिस ने युवक का पंच नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक की जानकारी जुटाने में लग गई है

 

बाइट, स्थानीय निवासी

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.