मथुरा23सितम्बर23*थाना हाईवे इलाके में कवरेज करने गए पत्रकार के साथ मारपीट, हुआ जानलेवा हमला
योगी राज में भी सुरक्षित नहीं है पत्रकार ।
मीडिया कर्मियों के साथ आए दिन होते रहते हैं जानलेवा हमले ।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक आज की मथुरा की बड़ी खबर
जनपद मथुरा, थाना हाईवे के इलाके में सुबह एक पत्रकार पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया । जब वह स्मैक व गांजा बेच रही एक महिला की कवरेज कर रहा था। घटना सूचना पर लोगों का हुजूम वहां पर इकट्ठा हो गया । और वहां पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे पत्रकार को हमला कर रहे लोगों से बचाया बता दें कि
मामला सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे का है । थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नरहोली के श्मशान घाट के पास एक महिला व उसके परिवारजन का निवास करते है। और वहीं पर उन लोगों ने एक खोखा खोल रखा है। स्थानीय लोगों आरोप है। कि खोखे की आड़ में वहां पर गांजा और चरस खुलेआम बेचा जा रहा था । और महिला के घर में जिस्मफरोसी का धंधा भी चल रहा था । इसकी सूचना हेतराम नामक पत्रकार को प्राप्त हुई। जो नेशनल टू डे चैनल से रिपोर्टर हैं। सूचना पर हेतराम पत्रकार उक्त स्थान की कवरेज करने गया ।तभी वहां पर मौजूद आरोपी महिला व उसके पुत्र व पति ने पत्रकार हेतराम पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना पर वहां पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया । और स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे पत्रकार को हमला कर रहे लोगों के चंगुल से छुड़ाया। पत्रकार ने भी जैसे तैसे अपनी जान उन लोगों से बचाई । घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक रिंकू कुमार मौके पर पहुंचे ।और घटनास्थल का जायजा लिया। पत्रकार हेतराम का आरोप है। कि इस दौरान उनसे जाति सूचक शब्द भी कह गए फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पत्रकार हेतराम को मेडिकल के लिए भेज दिया है। और तहरीर के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अभी 2 साल पहले ही यहां पर रहने आई थी। और जब से यहां पर रहने आई है तभी से उसने यहां पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया ।
देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस तरह के लोग जो अवैध कार्यों में लिप्त हैं उनके लिए क्या कार्यवाही करता है।।
वाइट,,,, हेतराम सिंह पीड़ित पत्रकार
वाइट,,, आनंद सिंह गवां
वाइट,,, महिला गंवा
वाइट,,, महिला गंव
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*