मथुरा23नवम्बर23* पार्षद जी ने किया गांव नौगांव में सड़क निर्माण व नाली निर्माण योजना का शुभारंभ,
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
आज मथुरा के वार्ड नंबर 3 के पार्षद श्री दिनेश चंद जी द्वारा अपने वार्ड नंबर 3 के क्षेत्र नौगांव में अपनी इस पंचवर्षीय योजना का पहला विकास कार्य जिसमें सड़क व नाली निर्माण के कार्य का नारियल फोड़कर नौगांव के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र जी नौगांव की जनता के साथ शुभारंभ किया,
वार्ड नंबर 3 के पासवर्ड श्री दिनेश चंद जी ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव और कॉलोनी में समान विकास का वादा करता हूं और और आप सभी के सहयोग से इन बादौं को पूरा करूंगा
मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*
कानपुर नगर 4दिसम्बर 25*ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से 04 अंतरराज्यीय शातिर कार चोर गिरफ्तार किए गए।