मथुरा23जून2023*बीएससी की छात्रा ने यमुना में छलांग लगाकर दी अपनी जान।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
आज शुक्रवार शाम को करीबन 6:00 बजे एक छात्रा मथुरा की तरफ से आती देखी देखते ही छात्रा ने यमुना नदी में छलांग लगा दी जिसका नाम ज्योति सिंह बताया गया है। उसके पिता का नाम है राजकुमार सिंह गांव गज्जू राया के पास रहने वाला है। जिसकी पुत्री शाम को अपने कोचिंग से वापस लौट रही थी बताया जाता है कि ज्योति सिंह की -R कॉलेज की छात्रा थीं। छात्रा बीएससी मैं पढ़ती थी । बैंक की कोचिंग करती थी । आज उसने अपने जीवन को नदी में कूदकर समाप्त कर दिया कर दिया ।अभी बताया गया है कि खुदकुशी करने की बजा पता नहीं चल पाया।
More Stories
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*