मथुरा23अक्टूबर24* एक अभियुक्त को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार ।*
संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपी आजतक से
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली* के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.10.2024 को मोती मंजिल के सामने खाली पड़े प्लाट के पास बने चाय के खोखे के पास से एक अभियुक्त सलमान पुत्र सलीम निवासी तेलीपाड़ा, डींग गेट थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को मय एक नाजायज चाकू/छुरा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 723/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
सलमान पुत्र सलीम निवासी तेलीपाड़ा, डींग गेट थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनाकं व समय:-*
स्थान- मोती मंजिल के सामने खाली पड़े प्लाट के पास बने चाय के खोखे के पास बहद थाना क्षेत्र कोतवाली, दिनांक 22.10.2024 समय 23.40 बजे ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
1.मु0अ0सं0 723/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा
2.मु0अ0सं0 01/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवऱण:-*
एक नाजायज चाकू/छुरा ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यो का विवऱण:-*
1.प्र0नि0 श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 (प्रशिक्षु) श्री मुश्ताक मेहदी थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1383 आलोक कुमार थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.है0का0 1013 मोहित शर्मा थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*
उन्नाव28जून25*भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान,कहा-संविधान सेक्युलर शब्द हटाया जाए
पूर्णिया28जून25* 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार : आरक्षी अधीक्षक महोदिया