मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्ट युपी आजतक
मथुरा20अप्रैल24*श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा को मिली जमानत,ब्रजवासियों ने बांटी मिठाई*
श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा द्वारा विवादित बयान दिया गया, उसमें उनकी गिरफ्तारी हुई और कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया था, श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय हरियाणा ने बताया कि दिनेश शर्मा पर मथुरा पुलिस द्वारा दंगा भड़काने का आरोप लगाया गया था, जिसमें उनको गिरफ्तार किया गया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीजीएम द्वारा उनको जेल भेजा गया, दूसरे दिन उनकी जमानत अर्जी लगाई गई जिसमें माननीय न्यायालय ने जमानत अर्जी स्वीकार कर ली और उनको रिहा किया गया, उनकी रिहाई पर कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर जाकर स्वागत किया और उनको शकुशल घर पहुंचाया,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय हरियाणा ने बताया कि पुलिस द्वारा मनमानी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया और न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा बहस की गई, न्यायालय ने हिंदू पक्षकार का केस सुना, और सुनने के बाद रिहाई के आर्डर कर दिए, उन्होंने ने बताया कि दिनेश शर्मा द्वारा अपने भगवान की तारीफ की गई, और यह कहा कि हमारे भगवान से किसी की तुलना नहीं की जा सकती, इसी बात पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया और उनको जेल भेजा गया, दिनेश शर्मा की रिहाई के बाद बृजवासियों ने मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया, दिनेश शर्मा ने रिहाई के बाद बताया कि मैं रहूं या ना रहूं,मेरा मंदिर आजाद होना चाहिए और सभी बृजवासियों की यही कामना है, अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बने, सभी बृजवासी यही चाहते हैं कि न्यायालय के द्वारा जल्द से जल्द हिंदुओं को जीत मिले और यहां से विवादित ढांचा हट जाए, उन्होंने कहा कि मुगल शासको द्वारा हमारे मंदिरों पर अवैध कब्जा किया गया जो निंदनीय है, उन्होंने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब ने हमारे भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर को तोड़ करके मस्जिद बनाई है,संपूर्ण विश्व जानता है कि यहां पहले मंदिर था, मस्जिद बाद में बनी है|.
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम