मथुरा19अक्टूबर*महिला सैन्यकर्मी ने की आत्महत्या, एक युवक पर नशे की हालत में अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने का आरोप
मथुरा गोवर्धन में एक महिला सैन्य कर्मी के घर में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला सहकर्मी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारा गया और कानूनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि महिला सैन्य कर्मी जम्मू में लांस नायक पद पर तैनात थी। वह दो अक्तूबर को छुट्टी लेकर घर आई थी। आत्महत्या का कारण एक युवक द्वारा परेशान किए जाना बताया गया है।
2 वर्ष पहले सेना की थी जॉइन:-
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवती का चयन करीब दो वर्ष पूर्व सेना पुलिस में हुआ था। दो वर्ष की ट्रेनिंग के बाद उसकी नियुक्ति हाल ही में जम्मू में लांस नायक पद पर हुई। दो अक्तूबर को वह छुट्टी लेकर घर पर आई हुई थी। इस दौरान परिजनों ने बेटी के आने की खुशी में गिरिराज जी का पूजन कराया और लोगों को भोज कराया था।
बेटी के मैसेज देख उड़े पिता के होश:-
मृतका के पिता ने बताया कि परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। रविवार को युवती की मां अपने मायके गई थी, पिता मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। छवि नीचे की मंजिल में सोई थी। प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे वह जागे तो मोबाइल फोन पर बेटी का मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। वह तुरंत उसके कमरे की ओर दौड़े तो देखा कि बेटी कमरे में पंखे से गले में फंदा डालकर लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसको फंदे से उतार कर मथुरा मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया
More Stories
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सहारनपुर23दिसम्बर24*थाना देवबंद पुलिस ने एक आरोपी को भारी मात्रा मे स्मैक सहित किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर23दिसम्बर24*खनन अधिकारी ने पकड़े दर्जनभर अवैध खनन से लदे वाहन, रैंकिंग करने वाले भी दबोचे*