मथुरा18अक्टूबर24*हार्ट अटैक आने से त्योहार की छुट्टी पर आए अध्यापक की मृत्यु।
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
त्योहार की छुट्टी लेकर अपने घर लौटा था मृतक।
अचानक पड़े हार्टअटैक ने दिया मौत को बुलावा।
परिजनों के अस्पताल पहुंचने तक हुई बहुत देर।
मथुरा। थाना मांट के क्षेत्र गांव भीम के एक अध्यापक की हार्टअटैक से हुई मौत। कुछ दिन पूर्व ही त्यौहर की छुट्टी लेकर घर आया था।हार्टअटैक पड़ने पर परिजन अस्पताल को लेकर दौड़े।जहां चिकित्सकों उसे मृत घौषित कर दिया।
गांव भीम के रहने वाले विजय पाल पुत्र गोपाल सिंह राजस्थान के विद्यालय में ऐजुकेशन डिपार्टमेंट में थें। मृतक के भाई प्रवीन कुमार द्वारा बताया गया की त्योहार की छुट्टी लेकर विजयपाल 04अक्टूबर2024 को अपने गंाव भीम आया था शाम को छः बजे अचानक हार्टअटैक आ गया परिजन तुरंत उसे सोशई के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको द्वारा मृत घेषित कर दिया।और पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टके लिए भेज दिया।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश*
वाराणसी01जुलाई25 में गौशाला की आड़ में गौतस्करी करने वाला गिरोह पकड़ा गया।
नई दिल्ली01जुलाई25*मंगलवार, यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य सामाचार*