मथुरा18अक्टूबर24*धूमधाम से निकली गई महर्षि वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा।
मथुरा से कुमारी सोनम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
मथुरा बुधवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना की गई तथा भव्य पुष्पांजलि व संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती विभिन्न झांकियों बैंड-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि की भव्य झांकी के अलावा डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की झांकी राम सीता हनुमान की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया ओर जगह जगह से अन्य झांकियां भी शामिल हुई। शोभायात्रा महर्षि वाल्मीकि वाटिका से शुभारंभ होकर भरतपुर गेट से चौक बाजार, स्वामी घाट, द्वारकाधीश मंदिर, छत्ता बाजार, होली गेट, गंगेश्वर मंदिर, विकास बाजार, डैम्पीयर नगर होते हुये वाल्मीकि वाटिका पर जाकर समापन हुई। शोभायात्रा में प्रदेश उपाध्याछ सुरेश चंद्र चौहान, महानगर अध्यक्ष रमेश भाटिया ,जिला महामंत्री आपदीप पार्चय, महानगर मंत्री श्याम सुंदर ,जिला अध्यक्ष रिकी वाल्मीकि, समाजसेवी ऐनुस
मसीह आदि वाल्मीकि समाज उपस्थित रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार 8नवंबर24*आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ने से स्थिति तनावपूर्ण।
अलीगढ़08नवम्बर24*भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की अवैध कब्जे हटवाने की मांग।
मिर्जापुर8नवम्बर24*”हर घर दीपावली हर घर खुशियों का