मथुरा17मार्च25*थाना* रिफाइनरी पुलिस द्वारा घरो से चोरी करने वाला 01 शातिर चोर किया गया गिरफ्तार , कब्जे से 01 जोडी पायल सफेद धातु ,1150/- रुपये बरामद* ।
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपी आज तक से
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट निर्देशन में थाना रिफाइनरी पुलिस टीम द्वारा थाना रिफाइनरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2025 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस से सम्बन्धित थाना क्षेत्र अन्तर्गत रिफाइनरी घटनास्थल बाद रेलवे स्टेशन के पास चैकिगं के दौरान दिनांक 17.03.2025 समय 11.20 बजे 01 अभियुक्त समीर पुत्र सलीम उम्र करीब 24 बर्ष निवासी अमीरपुर थाना बल्देव मथुरा हाल निवासी A-01 पुष्पाजंली कालोनी थाना रिफाइनरी मथुरा को 01 जोडी पायल सफेद धातु ,1150 रुपये सहित गिरफ्तार किया । इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त –*
समीर पुत्र सलीम उम्र करीब 24 बर्ष निवासी अमीरपुर थाना बल्देव मथुरा हाल निवासी A-01 पुष्पाजंली कालोनी थाना रिफाइनरी मथुरा
*बरामदगी-*
01 जोडी पायल सफेद धातु , 1150 रुपये ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
बाद रेलवे पुल के पास से दिनांक 17.03.2025 समय 11.20 बजे
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 135/2024 धारा धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी मथुरा
2. मु0अ0सं0 51/2025 धारा धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना रिफाइनरी मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-
1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2. उ0नि0 श्री उत्तम भडाना थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3. उ0नि0 उमंग त्यागी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
4. का0 1583 दीपक चौधरी थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
5. का0 1587 नितेश मलिक थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
More Stories
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन