मथुरा16सितम्बर24*पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों में हुआ वाद विवाद, झगड़ा।
मथुरा। थाना जमुना पार समीप हयातपुर में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले दो परिवारों में हुआ विवाद। शिकायत दर्ज कर थाना जमुना पार प्रभारी द्वारा घायलों को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेजा।
गुड्डू पत्नी निलम ने बताया पडो़स के ही रहने वाले धन्नों के परिवार से नाली के कचड़े को ले कर पांच महिने पूर्व में झागड़ा हो गया था। जिसके चलते कुछ समय शांत रहने के बाद रविवार को बीती रात गुड्डू अपना ऑटो चलाकर घर लौट रहे थे के रास्ते में पडो़सी कलुआ बल्लू नेहने पुत्रगढ़ धन्नोे नें मिलकर कर गुड्डू पर हमला कर दिया वह जेब में रखे पैसे भी छीन लिए जैसे तैसे मामला शांत हुआ कि सुबह सात बजे जब गुड्डू फ्रश होने के लिए जंगल जा रहे थे तभी धन्नो व उक्त लोगो ने फिर से मारपीट शुरू कर दी शोर सुनते ही पत्नी नीलम भाग कर के आयी तभी भगवान देही पत्नि धन्नो ने उसे पकड़ लिया वह उसके सर पर ईंटो से वार किया घटना की सुचना थाना जमुना पार में की जिस पर थाना प्रभारी छोटे लाल द्वारा घायलों को मेडिकल के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भेजा गया।
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*