मथुरा से संवाददाता विजेंद्र सैनी यूपी आजतक
मथुरा16अप्रैल2024*अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,
दो अभियुक्त किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शास्त्र किया बरामदy
एंकर, मथुरा से राधिका लोकसभा सामान्य निर्वाचन नजदीक है और प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं ,ऐसे में पुलिस प्रशासन की अपराधियों पर भी पैनी नजर बनी हुई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कि अपराध पर अंकुश लग सके । इसी क्रम में मथुरा के जैत थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें मुखबीर की सूचना पर थाना जैत क्षेत्र के बड़ी आटस के समीप चामड़ माता मंदिर के पीछे जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी जहां पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो अभिक्तों को धर दबोचा और अभिव्यक्तो की कब्जे से 23 जिंदा कारतूस आठ खोखा कारतूस 10 छोटे बड़े तमंचे व एक बंदूक सहित भारी मात्रा में अर्ध बने हथियार भी बरामद किए हैं । पकड़े गए अभियुक्त मनीष उर्फ मानवेंद्र निवासी इगलास जनपद अलीगढ़ और कमल उर्फ गला निवासी जयसिंहपुर थाना गोविंद नगर को गिरफ्तार किया है तो वही तीसरा साथी अकरम निवासी गोंड आटस जनपद मथुरा मौके से फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार ने बताया है कि जैत पुलिस के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है और सराहनीय कार्य के चलते पुलिस फोर्स को ₹25000 का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।
बाइट, अरविंद कुमार एसपी सिटी
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*