मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर यू पी आज तक
मथुरा16अक्टूबर24 एक अभियुक्त को मय अवैध 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के द्वारा अवैध हथियारो/कारतूस की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में *श्रीमान क्षेत्राधिकारी छाता महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में थाना छाता पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर गोवर्धन पुल के नीचे खानपुर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर से अभियुक्त राहुल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम खायरा थाना छाता जनपद मथुरा को मय अवैध 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना छाता पर मु0अ0सं0 477/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभि0गण को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
राहुल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम खायरा थाना छाता जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-*
गोवर्धन पुल के नीचे खानपुर की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर
15.10.2024 समय 23.40 बजे
*बरामदगी का विवरण –*
अवैध 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*आपराधिक इतिहास अभि0 राहुल पुत्र राजपाल -*
मु0अ0सं0 477/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री संजय कुमार त्यागी थाना छाता मथुरा
2. उ0नि0यू0टी0 श्री अक्षय कुमार थाना छाता मथुरा
3. का0 1659 पीयूष कुमार थाना छाता मथुरा
4. हो0गा0 1163 धर्मपाल थाना छाता मथुरा
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा