मथुरा14जनवरी25*01तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के किया गिरफ्तार ।
*संवाददाता -:- नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 14 जनवरी 2025* थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त को 01 तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के किया गिरफ्तार । श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के क्रम में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री सचिन कुमार चौकी प्रभारी बिचपुरी थाना राया जनपद मथुरा मय टीम द्वारा अभियुक्त नाम आशीष पुत्र श्री रोहन कुमार निवासी नगला गजू थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष को मय एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के दिनांक 13.01.25 समय रात्री 18.30 बजे स्थल- अलीगढ मथुरा रोड पर बनी न्यू कालोनी से करीब 50 मीटर की दूरी थाना राया जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध में थाना राया पर मु0अ0सं0 11/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी का दिनांक, समय
दिनांक 13.01.25 समय रात्री 18.30 बजे स्थान अलीगढ मथुरा रोड पर बनी न्यू कालोनी से करीब 50 मीटर की दूरी थाना राया जनपद मथुरा । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष पुत्र श्री रोहन कुमार निवासी नगला गजू थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष । बरामद मालः-एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*