मथुरा14अगस्त24*श्रावण मास में आने वाले आगामी रक्षाबंधन को लेकर बी के पूजा पहुंचे जिला अधिकारी को राखी बांधने
मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
आगामी रक्षाबंधन के पर्व को लेकर ब्रह्म कुमारी आश्रम से बीके पूजा वह बीके मनोज पाई बीके कृष्णा पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को राखी बांधने श्रावण मास में रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ा ही पावन माना जाता है वह भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है इस पावन अवसर पर सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधते हैं वह उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं ठीक उसी प्रकार भाई भी अपनी बहन के सरों पर हाथ रखकर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं वह बुराई और तकलीफों से बचाने का दृढ़ निर्णय लेते हैं इसीलिए इस बंधन को रक्षाबंधन कहा जाता है जिलाधिकारी कार्यालय पर रखियो से थाल सजा हुआ लेकर कार्यालय पर ही बैठकर की रक्षाबंधन की सारी रस्में पूर्ण
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-