मथुरा12जुलाई24*भाकियू के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, अपर नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन
रिपोर्ट कु0 सोनम मथुरा से यूपीआजतक
मथुरा 12जुलाई 2024 को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार को ज्ञापन सोपा इस मौके पर दलों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन ने 9 सूत्री मांगों में शहर की गंदगी जल भराव की समस्या नालों की सफाई के साथ-साथ कृष्ण विहार में गिरी पानी की टंकी के चलते मुआवजा की मांग एवं जगह-जगह पर बगैर अनुमति के चल रहे आर ओ प्लांट का विरोध किया एवं शहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में निगम के कई बढ़ ऐसे हैं जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है एवं नाली करंजे का भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द ठीक करने की मांग भी की है।
बाइट,।।।।

More Stories
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*