मथुरा09सितम्बर24*राया पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में वाछित युवक को किया गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*थाना राया पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मथुरा* आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना राया के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत अभियोग में वाछित अभियुक्त प्रकाश पुत्र मोहर सिंह नि0ग्राम आयराखेड़ा थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष को दिनांक 09.09.2024 समय करीब दोपहर 13.00 बजे ग्राम कपूर से 200 मीटर आगे दरवै नहर की तरफ रोड पर से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
प्रकाश पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम आयराखेड़ा थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 42 वर्ष ।
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय–*
ग्राम कपूर से 200 मीटर आगे दरवै नहर की तरफ रोड पर थाना राया मथुरा
दिनांक 09.09.2024 समय 13.00 बजे
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 286/24 धारा 65(1) बी0एन0एस0 2023 व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना राया मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार थाना राया, मथुरा
2.व0उ0नि0 श्री सुनील कुमार जोशी थाना राया जनपद मथुरा
3.हे0का0 243 अनुरुद्ध कुमार थाना राया, मथुरा

More Stories
जयपुर 15/11/25*वार्षिकोत्सव-2025 वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम(प्राइमरी वर्ग)
कानपुर देहात14नवम्बर25**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 नवंबर को तहसील मैथा में संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन*
कानपुर देहात14नवंबर25*विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन*