मथुरा से संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा08दिसम्बर23*सीआईएसफ की स्पोर्ट्स एथलीट मीट वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओ का हुआ समापन*
रिफाइनरी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मथुरा रिफाइनरी यूनिट में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसके समापन समारोह में विजेता रहे बल सदस्यों को जिलाधिकारी मथुरा श्री शैलेंद्र कुमार सिंह व श्री अजय कुमार तिवारी कार्यकारी निदेशक, मथुरा रिफायनरी ने पुरस्कार से सम्मानित किया। सीआईएसफ के बल सदस्यों के लिए पांच दिवसीय इकाई स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न वर्गों की दौड़ 100 मीटर ,400 मीटर ,800 मीटर , 1600 मीटर तथा 3200 मीटर लंबी दौड़, 4×100 मीटर रिले रेस, अंतर समवाय वॉलीवाल प्रतियोगिता , वैडमिंटन प्रतियोगिता, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, व रस्साकसी का आयोजन किया गया। जिसमें इकाई में तैनात बल सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर सभी प्रतियोगिताओ में भाग लिया । शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर श्री अभिषेक कुमार साहू, उप-कमांडेंट की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मथुरा श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, श्री अजय कुमार तिवारी कार्यकारी निदेशक मथुरा रिफायनरी, श्री भास्कर हजारीका मुख्य महाप्रबंधक (एचआर), श्री अजय कैला, मुख्य महाप्रबंधक(तक.) आदि ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीआईएसएफ के निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, निरीक्षक गिरीश कुमार सहित इकाई के अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
More Stories
मिर्जापुर:24 अप्रैल 25 *एक ट्रांसफार्मर की चिंगारी से फुके दोनों ट्रांसफार्मर*
सहारनपुर24अप्रैल25*जिले में स्कूल कॉलेजों में चलेगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता अभियान*
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*