मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट यूपी आजतक
मथुरा07मई24*छाता नंदगांव ब्लॉक में धड़ले से चल रहे हैं, दर्जनों बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय,
बच्चों का भविष्य अंधकार में।*
बिना मानकों के चल रहे विद्यालयों पर कब होगी कार्रवाई, अधिकारियों ने सादी चुप्पी।
जनपद में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी फरमान हुआ हवा हवाई।
एंकर – मथुरा जिले के विभिन्न इलाकों में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय दर्जनों नहीं सैकड़ो की संख्या में चल रहे हैं । स्थानीय संवाददाताओं की टीम द्वारा कोसी कलां छाता क्षेत्र मैं विद्यालयों का रियलिटी चेक करने के लिए गांव बरचावली मैं पहुंचे जो नंदगांव ब्लॉक में लगता है। बरचावली गांव में शिव विद्या पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, श्री गणेश भगवान विधा मंदिर एवं अन्य विद्यालयों के रियलिटी चेक की , इन विद्यालयों में मनमानी फीस के अलावा मानकों के अनुरूप कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, एवं तरह-तरह के अवैध शुल्क लिए जा रहे हैं। इससे बच्चों के अभिवावकों की जेबें ढीली हो रही है। वहीं जब शिव विद्या पब्लिक स्कूल और इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य से बातचीत की गई तो किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और उल्टे सीधे सवालों में अपने विद्यालय का स्पष्टीकरण दिया। ब्लॉक स्तर से लेकर जिले स्तर के आला अधिकारियों के द्वारा जॉच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दी जाती है, शासनादेश जारी होने के बाद भी मथुरा जिले के छाता ,नंदगांव आदि ब्लाकों में बिना मानकों के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय जगह-जगह चलते दिखाई दे रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में बना हुआ हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का कारोबार खूब फल फूल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलों का चिंहित करने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों के मिली भगत होने के कारण वह भी अभी सोए हुए हैं। अब देखना यह होगा की बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सरकार बंद भी कर पाएगी या फिर इसी तरह बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय सरकार के आदेशों की धज्जियां खुले आम उड़ाते नजर आएंगे।
More Stories
औरैया16मार्च25*एन डी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे औरैया
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*