December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा07अप्रैल24*बलदेव थाना पुलिस ने की गुंडागर्दी एवम क्रूरता की सारी हदें पार।

मथुरा07अप्रैल24*बलदेव थाना पुलिस ने की गुंडागर्दी एवम क्रूरता की सारी हदें पार।

मथुरा07अप्रैल24*बलदेव थाना पुलिस ने की गुंडागर्दी एवम क्रूरता की सारी हदें पार।

मथुरा से सोनम कुमारी की रिपोर्ट यूपीआजतक

थाना बलदेव का वीडियो हुआ तेजी से वायरल आखिर कब तक चलेगी पुलिस की गुंडागर्दी

थाना बलदेव का एक वीडियो वायरल होने पर मथुरा में मचा हड़कंप और वीडियो वायरल होने पर पीड़ित हरिओ की पत्नी से की बात तो तो पीड़िता की पत्नी ने किया खुलासा अपनी दर्दनाक घटना का पति को रिहा करने की करी मांग कहां अपराधियों पर हो उचित कार्यवाही अधिवक्ताओं ने भी रख अपने विचार कहा मानवता का हो रहा हनन बात की तो उन्होंने पूरे मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर मथुरा कोर्ट और एसपी को इस मामले को संज्ञान में डाला जिसमें एसएसपी देहात की व्हाइट और पीड़िता के पिता की व्हाइट है जो के मामला आपस में बहुत अलग है जिससे प्रतीत होता है की पुलिस प्रशासन अपने काम को कितनी लापरवाही से करता है पीड़ित पर पुलिस प्रशासन द्वारा दवाब बनाया जा रहा था जबकि 30.3=2024 पीड़ित की पत्नी के पास भी दबाव बनाने के लिए दरोगा सुरेंद्र कुमार भाटी बलदेव थाना इंचार्ज वह अन्य साथियों के साथ घर पर पहुंच पीड़ित की पत्नी ने कहा कि वह तो गाड़ी चलाने के लिए गए हुए हैं आ जाएंगे तो मैं आपको बता दूंगी दोबारा 4.4.2024 को दोबारा दरोगा जी और अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अपनी प्राइवेट गाड़ी कार से उसके घर पर पहुंच वहां पर हरिओम नहा रहा था बिगर कपड़ों में हरिओम को बलपूर्वक घसीटते हुए मारते हुए ले जाया गया और साथ में आई महिला पुलिसकर्मी ने एट उठा कर दी जहां ईंट से कुचलते हुए बार-बार प्रहार किया गया जो की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है हरिओम के पापा का और हरिओम की पत्नी का आरोप है की हमारे ऊपर खमाखाम का दावा बनाया जा रहा है कमजोर व्यक्तियों पर पुलिस की गुंडागर्दी आखिर कब तक चलेगी कब तक चलेगी देखिए इस वीडियो में पीड़ित के अधिवक्ता की बात पत्नी की बात और पीड़िता के पिता की बात सुने और इसमें एसपी की भी वाइट सुनें आप अपने आप सुनिश्चित करे एसपी ग्रामीण भी अपने बयानों में छुपा रहे हैं भिभागीय अपराध को आखिर कहां लिखा है कानून कर रहा है मानव अधिकार व उच्चतम न्यायालय के आदेशों को शर्मसार

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.