मथुरा05सितम्बर24*गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरों पर,शहर में सच रहे है सुंदर से गणपति बाप्पा
कारीगरों की कला दे रही प्रतिमाओं को आलौकिक रूप
मथुरा! होलीगेट रंगेश्वर मंदिर के समीप,आगामी गणेश चतुर्थी को लेकर भव्य तरीके से जगह-जगह कलाकार कलाकृति द्वारा सजाया जा रहा गणपति बप्पा की स्मृतियों को पर्यावरण को नजर में रखते हुए ईकोफ्रेंडली की मूर्तियां भी उपलब्ध
गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में बड़ी धूम है हर कोई विघ्न हरता को लाने की तैयारियों में जुट रहे है जैसा की सभी जानते है गणपति जी की प्रतिमा को बहुत ही शुभ और मंगल माना जाता है कारीगर भी पूरी मेहनत और सिद्दत्त से गणपति जी की प्रतिमाओं को विभिन्न विभिन्न रूप दे रहे है होलीगेट रंगेश्वर मंदिर के समीप रहने वाले कुछ ऐसे परिवार है जिनका पुस्तैनी काम ही मूर्तियों का है उनसे बात करने पर बताते
दीपू बताते हैं कि हमारा पुस्तैनी काम यही है! मूर्तियों का काम बारोमासी ही रहता नवरात्रों में दुर्गा माता की, होली के समय होलिका, दिवाली पर लक्ष्मी गणेश और अब गणेश जी को तैयार कर रहे है हमारे पास से मूर्तियां 600 रू से लेकर 7100 रू तक है गणेश चतुर्थी 7सितंबर 2024 को मनाई जाएगी
जितेंद्र कुमार कहते हैं हमारे पास सारा माल आगरा, फिरोजाबाद से आते है सेल पूरी यूपी में करते है बहुत तो लोग थोक में मूर्तिया लेकर जाते है जो अपनी दुकानों के लिए लेते है जो की छोटी बाली मूर्तिया जाति है और सिंगल बड़ी वाली 6 से 9 फीट तक तो पंडालों में स्थापित करते है जादातर
कुशुम पत्नी आनंद बताती हैं की हमारे पास 06 इंच से05 फीट तक गणेश जी की मूर्तिया हैं 05फीट की मूर्ति 5000रू की पड़ती हैंउससे भी बड़ी या छोटी मूर्ति पर 1000रू फूट का हिसाब है हमारे यहां ईकोफ्रैंडली और पी ओ पी दोनो ही मूर्तियां है
प्रेम कहते है की हम कई वर्षो से मूर्तियां ही बनाते हैं हम माल आगरा, फिरोजाबाद, कलकत्ता से लाते हैं वहां से हम प्लेन बनी हुई मूर्तियां लाते है और उनपर कलर साज सजावट हम ही करते है हमारे पास सभी प्रकार की मूर्ति है 350 से 9000 तक की गणेश जी की मूर्तियां हैं
रामकिशोर लक्ष्मी आर्ट बताते हैं हमारे पास 2फीट से 9 फीट तक मूर्तियां है हमारे द्वारा बनाया गया 4माल अलीगढ़ 5हाथरस कोशी पलवल जाता है एक दी पहले ही 9 फीट की मूर्ति होडल सेल हुई है हमारे पास ईकोफ्रैंडली की मूर्ति भी है जो की पानी में जल्दी घुल जायेगी और मछली और पर्यावरण पर कोई असर भाई नही होगा
More Stories
धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
हरिद्वार रुड़की15सितम्बर24* पाकिस्तानियों का जत्था पहुँचा पिरान कलियर
रूडकी15सितम्बर24*राज्यसभा सांसद ने डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यो के का किया लोकार्पण