September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा05सितम्बर24*अमरनाथ ने किया शिक्षकों* *का सम्मान*

मथुरा05सितम्बर24*अमरनाथ ने किया शिक्षकों* *का सम्मान*

मथुरा05सितम्बर24*अमरनाथ ने किया शिक्षकों* *का सम्मान*

मथुरा शिक्षक दिवस के अवसर पर अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में
“शिक्षाविद सम्मान समारोह “संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बाल शिक्षा, बालिका शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में अपना अद्वितीय योगदान देने वाले लगभग 48 शिक्षकों को अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉअनिल वाजपेई ने कहा कि शिक्षक वह दीप है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है।
इतिहास विभाग की प्रवक्ता मांडवी राठौर ने छात्राओं को डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताया जिनके जन्म दिवस पर, सम्मान में शिक्षक दिवस आयोजित होता है।
कार्यक्रम का आरंभ डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर के सम्मुख पुष्पांजलि से हुआ। कार्यक्रम का संचालन कनिका अग्रवाल ने किया संयोजन डा निर्मल वर्मा एवम डॉ आरती पाठक ने, स्वागत नूतन देहर ने और डॉ मनोरमा कौशिक ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर छात्राओं को आदर्श शिक्षक से संबंधित प्रेरक फिल्म “परिचय” भी दिखाई गई।
सम्मान की श्रृंखला में सभी शिक्षाविदों का उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर, मीता वाजपेई ने सम्मान किया।
इसी क्रम में रमन लाल शोरेवाला, रतनलाल फूल कटोरी, माउंट हिल एकेडमी ,महाराजा अग्रसेन , चमेली देवी ,पार्वती देवी फार्मा स्कूल, एलिट न्यू स्कूल, कान्हा माखन स्कूल, हनुमान प्रसाद धानुका, आर्मी पब्लिक स्कूल, संदीपन मुनि स्कूल
सेंट पॉल स्कूल ,
हेरिटेज स्कूल ,बलदेव पब्लिक स्कूल ,डीपी एजुकेशन इंस्टीट्यूट, श्री जी बाबा सरस्वती और अमरनाथ के शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डॉ सुप्रिया शर्मा, मुकेश गोयल,, डॉ ललित यादव, कौशल शर्मा, अनीता शर्मा, गोपाल प्रसाद अग्रवाल , राहुल तिवारी , अंकित जी , आई के तिवारी , निशु मिश्रा, डॉ गिरीश साहू , श्याम शर्मा, रीता पाठक ,डॉ धनंजय तिवारी, अनिल यादव , गीता सिंह ,प्रशांत पाठक , डीके गुप्ता , नीरज चतुर्वेदी डॉ नवीन कुमार, पुष्पराज शर्मा , कविता जी, डॉ पंकज, दीक्षा , चंचल जी, शायमा मुस्तफा रोहित बाजपेई ,मोनिका सिंह ,सुरभि, डॉ सरिता,वैशाली,डा रचना, शेलाजा , शालनी जी, दामोदर घोष, ज्योति त्रिपाठी, विनोद,
वेद प्रकाश,आदि थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.