मथुरा05जुलाई23*थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय छाता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र कोसीकलाँ के मौहल्ला बल्देवगंज में दहेज की माँग को लेकर अपनी पत्नी को छत से फेंककर हत्या करने की घटना में शामिल पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
*गिरफ्तार अभियुक्तः–*
बोबी पुत्र किशोरी प्रसाद निवासी मौहल्ला बल्देवगज चरनदास वाली गली कस्वा व थाना कोसीकला मथुरा उम्र 23 वर्ष।
*अभियुक्त आपराधिक इतिहासः-*
बोबी पुत्र किशोरी प्रसाद निवासी मौहल्ला बल्देवगज चरनदास वाली गली कस्वा व थाना कोसीकला मथुरा उम्र 23 वर्ष।
मु0अ0सं0 433/2023 धारा 498ए/304बी/323 आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना कोसीकलाँ मथुरा।
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*