मथुरा04जुलाई25*थाना गोविंद नगर पुलिस के साथ पुलिस मुठभेड
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 04 जुलाई 2025* थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम की दिनांक 27.06.2025 को अपने सगे भाई व भतीजी की चाकू मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त खिल्लन पुत्र शंकरलाल निवासी कटरा केशवदेव टी पोइन्ट वाली गली कटरा केशव देव गेट नं0 3 जन्मभूमि थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष से चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर माहेश्वरी चौराहे पर बने जयसिंहपुरा बस स्टैण्ड के पास ( गोकुल रेस्टोरेंट के पास ) हुई पुलिस मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया जिसमें शातिर बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से अवैध असलाह कारतूस व एक अदद नाजायज चाकू/छुर्रा बरामद । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।*
*घायल /गिरफ्तार बदमाश/अभियुक्त का नाम व पता–*
खिल्लन पुत्र शंकरलाल निवासी कटरा केशवदेव टी पोइन्ट वाली गली कटरा केशव देव गेट नं0 3 जन्मभूमि थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक –*
माहेश्वरी चौराहे पर बने जयसिंहपुरा बस स्टैण्ड के पास ( गोकुल रेस्टोरेंट के पास )
, दिनांक 04.07.2025 समय करीब 01.48 बजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
1.एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस ।
2.एक अदद नाजायज चाकू/छुर्रा ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त खिल्लन उपरोक्त–*
मु0अ0स0 263/2025 धारा 103(1),109,352 बीएऩएस थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें